मप्र में आदिम जाति मंत्रणा परिषद का पुनर्गठन

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्ष मंत्री श्री मरकाम परिषद के  उपाध्यक्ष होंगे



भोपाल। प्रदेश सरकार ने शिवराज सरकार में बनी आदिम जाति मंत्रणा परिषद को निरस्त करते हुए नए सिरे से परिषद बना दी है। इसकी कमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने हाथ में रखी है।वे परिषद के अध्यक्ष रहेंगे। वहीं, उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को सौंपी गई है। इसके अलावा 18 सदस्य बनाए गए हैं।ये सभी कांग्रेस दल के विधायक हैं। परिषद का कार्यकाल 15वीं विधानसभा की अवधि यानी 2023 तक रहेगा। परिषद आदिवासियों के हित में विभिन्न् प्रस्तावों पर विचार करके सरकार को सिफारिश करेगी।
इन्हें बनाया सदस्य
फूंदेलाल मार्को, विजय राघवेंद्र सिंह, भूपेंद्र मरावी, नारायण सिंह पट्टा, संजय उइके, अर्जुन सिंह, योगेंद्र सिंह बाबा, निलेश पुसाराम उइके, ब्रह्मा भलावी, सुमित्रा देवी कास्डेकर, झूमा सोलंकी, ग्यारसीलाल रावत, चंद्रभागा किराड़े, कलावती भूरिया, वीरसिंह भूरिया, प्रताप ग्रेवाल, डॉ.हीरालाल अलावा और हर्ष विजय गेहलोत।


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image