पंजाब के गुरदासपुर के बटाला ज़िले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट हुआ. इस हादसे में पूरी इमारत ढह गई और 19 लोगों की मौत हो गई
पंजाब के गुरदासपुर के बटाला ज़िले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट हुआ. इस हादसे में पूरी इमारत ढह गई और 19 लोगों की मौत हो गईजबकि कई अन्य घायल हैं.बटाला के एसडीएम दीपक भाटिया के अनुसार हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज ज़िले के सिविल अस्पताल में चल रहा है.बटाला सिविल अस्पताल के डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि इनमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजन को 2 लाख रुपये, अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफ़र किए गए गंभीर रूप से घायल सात लोगों को 50 हज़ार रुपये और अन्य घायलों को 25 हज़ार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.