पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 6 सालों से नहीं भरा था बिजली बिल, कार्रवाई से डरे, 1.26 लाख रुपये किया जमा


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किराए के मकान का पिछले 6 सालों से बिजली बिल जमा नहीं कराया था। इस बिल की राशि 1 लाख 26 हजार रुपए हो गई थी। जिसके बाद विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा।
भोपाल /मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 सालों से विदिशा में अपने किराए के घर का बिजली बिल जमा नहीं किया था। जिसके बाद बिजली बिजली विभाग ने नोटिस भेजा है, इस नोटिस में 1.26 लाख रुपए का बिल बकाया होने का जिक्र है। सोमवार को कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने मीडिया के सामने इस मामले को उजागर किया था। इसके बाद आनन-फानन में बिजली बिल की यह राशि जमा करा दी गईं।दरअसल, साल 1995 में शिवराज सिंह चौहान ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्नाभैया जैन से विदिशा में मकान किराए पर लिया था। उस दौरान शिवराज सिंह चौहान सांसद थे, तब से लगातार यह मकान उनके ही पास है। इसी मकान का बिल लीलाबाई के नाम से आता है, और इसी नाम से बिजली कंपनी ने नोटिस भी जारी किया है।बिजली कपंनी की ओर से नोटिस में कहा गया था कि बिजली बिल की 1 लाख 21317 रुपए बकाया है। इस नोटिस से पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद आपने बिजली बिल का पूरा भुगतान नहीं किया। इस बार बिजली बिल चुकाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है और 7 दिनों के अंदर बकाया बिजली बिल की राशि को जमा नहीं कराया गया तो बिना सूचना दिए आपसे संबंधित सभी प्रकार के बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा। साथ ही बकाया राशी को वसूली की जाएगी।


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image