रायपुर के व्यवसाई कपिल कक्कड़ की पचमढ़ी में गोली मार कर हत्या,


रायपुर के एक बिल्डर के गनमैन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रायपुर के कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना बहस के हिंसक रूप लेने के कारण हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया


भोपाल /रायपुर के कारोबारी कपिल कक्कड़ की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कपिल हाल ही में रायपुर से बाइक राइडर्स ग्रुप के साथ राइड पर मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी गए थे. इस ग्रुप में दुर्ग का कारोबारी हनी ओबेराॅय भी था, जो अपने निजी गनमैन धर्मपाल सिंह के साथ इस दौरे इस ट्रिप में गया था. राइडर्स ग्रुप की पार्टी में धर्मपाल सिंह की मौजूदगी को लेकर कपिल कक्कड़ ने आपत्ति जताई. यह आपत्ति ही विवाद की बड़ी वजह बन गई. शराब के नशे में धुत्त धर्मपाल सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से कपिल को गोली मार दी. गोली कपिल के सिर पर लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके मटकुली के पास गिरफ्तार कर लिया है . फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है. मामूली विवाद के बाद हुई इस हत्या से पचमढ़ी में आए पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल है. मृतक कपिल कक्कड़ रायपुर के कटोरातालाब इलाके का रहने वाला था और पेशे से बिजनेसमैन था. परिवार का कारोबार है. उनके पिता आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी हैं. घटना की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य पचमढ़ी पहुंच गए हैं, जहां मृतक का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा बाइक राइडर्स पचमढ़ी ट्रिप पर गए थे. बाइकर्स की यह टीम पचमढ़ी के चंपक होटल में ठहरी थी. ट्रिप के दौरान ही पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें हनी ओबेराॅय अपने निजी गनमैन धर्मपाल सिंह को लेकर पहुंचा था.


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image