सेक्स रॉकेट का खुलासा ,पर्यटन नगरी सांची के होटल जैनश्री और टूरिस्ट लॉज में पुलिस ने किया रेड


रायसेन /इन दिनों जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल फूल रहा है। एक तरफ जहा हनी ट्रैप मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के सबसे खूबसूरत पर्यटकों में से एक साँची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रायसेन  जिले के पर्यटन नगरी सांची  में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक सेक्स रैकेट  का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी में 16 युवक-युवतियों को मौके पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी पकड़े गए युवक- युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा अचानक की गई छापेमारी से हुए इस बड़े खुलासे से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक-युवतियां में अधिकतर एक दूसरे से परिचित है।जानकारी के अनुसार यह मामला सांची के होटल जैनश्री और टूरिस्ट लॉज का है. सांची में ही संचालित होटल जैनश्री और टूरिस्ट् लॉज पर एसपी मोनिका शुक्ला की टीम ने छापेमारी कर कार्यवाई की. बताया जा रहा है कि रायसेन पुलिस ने मौके से 16  युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकडे गए युवक युवतियो के परिजनों को थाने में बुलाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।पकडे गए युवतियों को पुलिस ने उनके परिजनों को समझाइश देकर उनके सुपुर्द कर दिया। जबकि युवकों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पकड़े गए युवकों में से 6 युवक विदिशा के एक-एक मेहगांव और सांची के हैं।


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image