SIT का बड़ा दावा, `चिन्मयानंद ने अपने गुनाहों को कर लिया कबूल`

वहीं  एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को चिन्मयानंद से 5 करोड़ रंगदारी मामले में पीड़िता के 2 चचेरे भाई समेत 3 गिरफ्तार किया है तीनों आरोपियों का भी मेडिकल जांच कराया जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से सबको जेल भेज दिया गया.



पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यौन शोषण के आरोप में फंसे चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले यूपी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया. जिला अदालत में चिन्मयानंद का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. एसआईटी का दावा है कि चिन्मयानंद ने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया है. लॉ की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन आरोपों के सिलसिले में पिछले शुक्रवार को SIT की टीम ने करीब 7 घंटे तक स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ की थी. चिन्मयानंद को लेकर पुलिस भारी दबाव में थी. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चिन्मयानंद पर IPC की धारा 376C, 354D,342 और 506 के तहत केस दर्ज है.यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि इस मामले की काफी बारीकी से जांच की गई. एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से सारे सवाल छात्रा और उसके आरोपों के बारे में ही पूछे. चिन्मयानंद से पूछा गया कि उनसे जुड़े वीडियो का सच क्या है. वो छात्रा को कैसे जानते हैं और छात्रा के लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों के बारे में उनका क्या कहना है. एसआईटी ने कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में मिले सबूतों के आधार पर भी स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ की
72 साल के चिन्मयानंद यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं. जो वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे हैं. वो पहली बार 1991 में बदायूं से बीजेपी सांसद चुने गए. 1998 में मछलीशहर, 1999 में जौनपुर से सांसद रहे. वो राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेताओं में शुमार हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है.शाहजहांपुर में आश्रम है और वो एक लॉ कॉलेज भी चलाते हैं


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image