टूटी सारी सीमाएं दिल्ली में ट्रक का कटा 2 लाख 500 रुपये का चालान राम ने भरा जुर्माना ,अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना

ओवरलोड था ट्रक, ड्राइवर के पास  लाइसेंस, आरसी , फिटनेस ,परमिट और  बीमा के पेपर नहीं थे ,ट्रक मालिक ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 2 लाख 500 रुपए का चालान जमा किया



नई दिल्ली/देश में एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इन खबरों के सामने आने के साथ ही एक के बाद एक जुर्माने के सारे रिकॉर्ड भी टूटते नजर आ रहे हैं। किसी स्कूटी वाले का 23 हजार रुपये का चालान कटा तो किसी को 46 हजार रुपये के जुर्माने की रसीद थमा दी गई। पिछले दिनों दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इन सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दिल्ली में ही अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया गया। मामला राजधानी के मुबारका चौक के पास का है, जहां पर एक ट्रक का दो लाख 500 रुपये का चालान कटा है। दरअसल राजस्थान के इस ट्रक का चालान ओवर लोंडिंग यानी की तय सीमा से ज्यादा माल लदे होने की वजह से काटा गया है।ट्रक ड्राइवर का नाम राम किशन है। दअसल, मोटर व्हीकल एक्ट जबसे लागू हुआ है तबसे ही इसको लेकर बहस जारी है। बीजेपी शासित राज्यों समेत कई राज्य सरकारों ने इस कानून को लागू करने से इनकार कर दिया या फिर जुर्माने की राशि आधी कर दी। एक देश एक विधान की बात करने वाली बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार अपनी ही राज्य सरकारों से केंद्र द्वारा पारित कानून लागू नहीं करवा पाई है।मोटर व्हीकल एक्ट जिन राज्यों ने लागू किया है वो भी अब चालान की रकम को कम करने पर विचार कर रहे हैं। पहले पीएम मोदी का गृहप्रदेश गुजरात और बाद में कई अन्य राज्यों ने चालान कम कर दिया है
११ राज्यों में अभी लागू नहीं 
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान, गोवा , महाराष्‍ट्र , पंजाब, त्रिपुरा.जिसमे गोवा महाराष्ट्र त्रिपुरा बीजेपी शाषित प्रदेश है 
 इन राज्यों में पूरी तरीके से लागू
दिल्ली, बिहार, हरियाणा, अंण्डमान, दादर नगर हवेली, चंडीगढ़, पुंडूचेरी, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, केरल, झारखण्‍ड, हिमाचल प्रदेश, असम.


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image