उन्मादी भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह में पीट पीटकर की हत्या, पश्‍चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग


आसनसोल/ सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनजेमारी कोलियरी के पुराना कांटा घर के पास बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय उन्मादी लोगों की भीड़ ने 35 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके पहले उसे बिजली के खंभे में बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी. पुलिस अधिकारियों ने उसे मुक्त कराया. लेकिन उन्मादी युवकों ने उसे पुलिस के हाथों से छीन लिया. उसकी छाती पर आठ-आठ युवक कूदते रहे. उसके बेहोश हो जाने के बाद भी उसकी पिटाई जारी रही. पत्थरों से भी हमले किये गये.पुलिस  किसी तरह उसे निकाल कर आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  अनामित्र दास, सहायक पुलिस आयुक्त शांतब्रत चंद आदि सालानपुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
 पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि पुलिस कार्यवाई कर रही है.कांड में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने मॉब लिंचिंग की इस घटना को दु:खद बताते हुए लोगों से अपील की कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. सीधे पुलिस को जानकारी दे।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image