Magnificent MP : 70 से ज्यादा उद्योगपतियों को गोल्ड पास, 3 देशों के अफसर भी खास मेहमान







 








Magnificent MP : इन्वेस्टर्स समिट मैग्निफिसेंट एमपी के लिए मेहमान उद्योगपतियों की सूची तय हो गई है। समिट में शामिल हो रहे शीर्ष उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों को समिट के लिए गोल्ड पास जारी किए गए हैं। सूची में 70 से ज्यादा नाम शामिल हैं। इनमें गोदरेज, बिरला, टाटा, अडानी जैसे उद्योग समूह के साथ तीन देशों अमेरिका, जापान और ब्रिटेन के अधिकारी भी शामिल हैं।


मैग्निफिसेंट एमपी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मेहमानों की सूची अधिकारियों के पास भेज दी गई है। शीर्ष अधिकारी हर मेहमान उद्योगपतियों से सीधे बात कर आने की पुष्टि कर रहे हैं। टाटा, बिरला, डालमिया ग्रुप, अडानी, किर्लोस्कर, ट्राइडेंट, इंडिया सीमेंट, रसना समूह, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज, रेमंड, आयशर, ग्रेसिम, सीमंस और थर्मेक्स जैसे अन्य बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों ने आने की हामी भर दी है। इसी के साथ यूएस कांउसलेट के तीन अधिकारी, जापान एक्सटरनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन और यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के पदाधिकारी भी मेहमान बनकर गोल्डन पास के साथ समिट में शामिल होंगे। इसके अलावा कई और देशों के हाई कमीशन से जुड़े अफसर भी इस समिट में शामिल होंगे। इन्हें भी सरकार ने खास मेहमान का दर्जा दिया है।


 


 














 












  •  


















Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image