पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

देवास। जिले के सोनकच्छ से सात किमी दूर खजुरिया कनका के तालाब में  प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार माता की प्रतिमा का विसर्जन के लिए ये बच्चे तालाब में गए थे। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बच्चे तालाब में स्नान करने के लिए गए थे, यह प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान हुआ हादसा नहीं है। सभी की उम्र 13 से 14 वर्ष बताई जा रही है, जिसमें से दो सगे भाई है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए तालाब की तह को खोदा जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के बाद वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीण यहां पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को अस्पताल ले जाया गया।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image