ट्रक पर एक तिरपाल लगाकर गांजे की बोरियां जमाकर दूसरी तिरपाल से उन्हें ढंक दिया था। जिससे यह ट्रक खाली दिख रहा था। सभी बोरियों पर तमिलनाडू के गांव नंजयूथुकु ली और ट्रांसवर्ल्ड ट्रेड फे यर सिलेक्शन अवार्ड गोल्डमेडल लिखा है
होशंगाबाद। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस की इंदौर ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है टीम ने होशंगाबाद बुदनी में ६८० किलो गांजा सहित पांच अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है टीम ने सीहोर जिले के बुधनी में सोमवार-मंगलवार की रात 680 किलो गांजे से भरा ट्रक जब्त किया है। ट्रक में सवार पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह टीम छत्तीसगढ़ के सुकमा से ट्रक का पीछा कर रही थी।डीआरआई टीम से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुकमा से ट्रक से गांजे की बड़ी खेप मप्र लाई जा रही है। टीम वहां पहुंचकर ट्रक के पीछे लग गई। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 10 बजे ट्रक जैसे ही बुधनी के पास गिरफ्तार कर टीम, ट्रक व तस्करों को बुधनी थाने ले गई। ट्रक से पकड़े तीन तस्करों ने दो साथी औबेदुल्लागंज में होना बताया। टीम ने वहां जाकर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दो आरोपित ट्रक चालक दिनेश झारोड़ पिता बापू सिंह झारोड़ एवं धर्मेद्र कु मार प्रजापति पिता दुलीचंद कु मर प्रजापति निवासी इंदौर के नाम बताए हैं।आरोपितों ने ट्रक पर एक तिरपाल लगाकर गांजे की बोरियां जमाकर दूसरी तिरपाल से उन्हें ढंक दिया था। जिससे यह ट्रक खाली दिख रहा था। सभी बोरियों पर तमिलनाडू के गांव नंजयूथुकु ली और ट्रांसवर्ल्ड ट्रेड फे यर सिलेक्शन अवार्ड गोल्डमेडल लिखा है। इससे आशंका है कि यह गांजा तमिलनाडू से सुकमा लाया गया। वहां से मप्र लाया गया।