50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्‍थे चढ़ा 'रिश्‍वतखोर' बाबू,

सागर जिले में इन  दिनों  रिश्वतखोरी  के खिलाफ लोकायुक्त पुलिसअलर्ट पर है.मामले में लगभग  चार से पांच लोग रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं. पहले पटवारी फिर सहकारिता विभाग के बाबू रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए 



सागर /रिश्वत खोर सावधान इस समय मध्य  प्रदेश के सागर जिले में  लोकायुक्त पुलिस अलर्ट पर है. वह एक न एक काम के बदले रिश्वत लेने वाले अधिकारियों-बाबूओं को ट्रैक कर रही है. जबकि रिश्वत लेने की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की जांच के बाद सहकारिता विभाग के बाबू प्रकाश कोरी रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. वह विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं और उन्‍हें 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.सहकारिता उपपंजीयक कार्यालय में प्रकाश कोरी स्टेनो के पद पर कार्यरत है. जबकि उसकी काफी समय से रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थी, लिहाजा लोकायुक्त पुलिस उस पर लगातार नजर रखे हुए थी. आज लोकायुक्त पुलिस के जिला सहकारिता जिला उपपंजीयक कार्यालय में दबिश देते ही उसे समिति प्रबंधक से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एक फैसले में उसके पक्ष में आदेश करने को लेकर छतरपुर के लखेरी तहसील के समिति प्रबंधक से प्रकाश कोरी लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. तदुपरांत  समिति प्रबंधक की लोकायुक्त में शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image