50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्‍थे चढ़ा 'रिश्‍वतखोर' बाबू,

सागर जिले में इन  दिनों  रिश्वतखोरी  के खिलाफ लोकायुक्त पुलिसअलर्ट पर है.मामले में लगभग  चार से पांच लोग रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं. पहले पटवारी फिर सहकारिता विभाग के बाबू रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए 



सागर /रिश्वत खोर सावधान इस समय मध्य  प्रदेश के सागर जिले में  लोकायुक्त पुलिस अलर्ट पर है. वह एक न एक काम के बदले रिश्वत लेने वाले अधिकारियों-बाबूओं को ट्रैक कर रही है. जबकि रिश्वत लेने की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की जांच के बाद सहकारिता विभाग के बाबू प्रकाश कोरी रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. वह विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं और उन्‍हें 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.सहकारिता उपपंजीयक कार्यालय में प्रकाश कोरी स्टेनो के पद पर कार्यरत है. जबकि उसकी काफी समय से रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थी, लिहाजा लोकायुक्त पुलिस उस पर लगातार नजर रखे हुए थी. आज लोकायुक्त पुलिस के जिला सहकारिता जिला उपपंजीयक कार्यालय में दबिश देते ही उसे समिति प्रबंधक से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एक फैसले में उसके पक्ष में आदेश करने को लेकर छतरपुर के लखेरी तहसील के समिति प्रबंधक से प्रकाश कोरी लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. तदुपरांत  समिति प्रबंधक की लोकायुक्त में शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image