50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्‍थे चढ़ा 'रिश्‍वतखोर' बाबू,

सागर जिले में इन  दिनों  रिश्वतखोरी  के खिलाफ लोकायुक्त पुलिसअलर्ट पर है.मामले में लगभग  चार से पांच लोग रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं. पहले पटवारी फिर सहकारिता विभाग के बाबू रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए 



सागर /रिश्वत खोर सावधान इस समय मध्य  प्रदेश के सागर जिले में  लोकायुक्त पुलिस अलर्ट पर है. वह एक न एक काम के बदले रिश्वत लेने वाले अधिकारियों-बाबूओं को ट्रैक कर रही है. जबकि रिश्वत लेने की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की जांच के बाद सहकारिता विभाग के बाबू प्रकाश कोरी रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. वह विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं और उन्‍हें 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.सहकारिता उपपंजीयक कार्यालय में प्रकाश कोरी स्टेनो के पद पर कार्यरत है. जबकि उसकी काफी समय से रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थी, लिहाजा लोकायुक्त पुलिस उस पर लगातार नजर रखे हुए थी. आज लोकायुक्त पुलिस के जिला सहकारिता जिला उपपंजीयक कार्यालय में दबिश देते ही उसे समिति प्रबंधक से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एक फैसले में उसके पक्ष में आदेश करने को लेकर छतरपुर के लखेरी तहसील के समिति प्रबंधक से प्रकाश कोरी लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. तदुपरांत  समिति प्रबंधक की लोकायुक्त में शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image