ऐसा कोई पैसा नहीं जो हम बिना टीआई के ले ले ; आरक्छक ने बदमाश की पत्नी से बोला


भोपाल /जहरखुरानी के मामले में पकड़े गए बदमाश की पत्नी से जीआरपी आरक्षक का रिश्वत मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ है। जिसमें आरक्षक ने बदमाश की पत्नी से कहा कि ऐसा कोई पैसा नहीं जो हम बिना टीआई की मर्जी के ले लें। वीडियो में आरक्षक बदमाश की पत्नी से रकम लेते हुए दिख रहा है। मामले में आईजी रेल जयदीप प्रसाद ने आरक्षक को निलंबित करते हए एसपी रेल मनीष अग्रवाल को सौंपी है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जीआरपी ने जहरखुरानी कर लूटने वाले की गैंग को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक आरोपी बदमाश रघराज भी गिरफ्तार था। उसे छुड़ाने के लिए रघुराज की पत्नी से जीआरपी आरक्षक विक्रम सिंह रघुवंशी रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत मांगने का पूरा घटनाक्रम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर एक वीडियो में कैद हो गया है। जिसमें आरक्षक व बदमाश की पत्नी बात कर रहे है। बदमाश की पत्नी आरक्षक को 9 हजार रुपए रिश्वत के देने पहुंची थी। तीन दिन लेट हो जाने के कारण आरक्षकउससे 12 हजार की मांग रहा रहा था। आरक्षक का कहना था कि तीन हजार रुपए ब्याज के हो गए। बदमाश की पत्नी 9 हजार देने लगी, तो आरक्षक बोला कि बनिये की दुकान खोली है क्या? इस दौरान दोनों की बातचीत में देगा। आरक्षक ने कहा कि रकम कम मत देनाऐसा कोई पैसा नहीं, जो हम बिना टीआई की मर्जी के ले लें। करीब छह मिनट के वीडियो में एक गाड़ी को लेकर भी बात हुई। जिसमें आरक्षक ने बदमाश की पत्नी से कहा कि वह गाड़ी उसके पास है। उस संबंध में टीआई को नहीं पता है। वह दस दिन बाद उसे दे देगा


आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच एसपी रेल करेंगे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। - जयदीप प्रसाद, आईजी रेल   


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image