अमरकंटक विश्वविद्यालय के सहायक प्रध्यापक पर छात्रा से छेडछाड पर मामला पंजीबद्ध,


छात्रा से छेडछाड पर सहायक प्रध्यापक पर मामला पंजीबद्ध, मामला विश्वविद्यालय अमरकंटक का २ वर्षो से लगातार शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में पीएचडी शोध कर रही २६ वर्षीय छात्रा द्वारा अपने ही शोध निर्देशक सहायक प्रध्यापक संतोष कुमार सोनकर पर शारीरिक शोषण किए जाने, छेड़छाड करने से मना किए जाने एवं जबरन शराब पिलाने की शिकायत पर अमरकंटक पुलिस ने २४ नवम्बर को सहायक प्रध्यापक संतोष कुमार सोनकर के खिलाफ धारा ३५४, ३५४क, ५०९, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी संबंधी कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार २० नवम्बर को छात्रा द्वारा अमरकंटक थाना में लिखित शिकायत करते हुए बताई की सहायक प्रध्यापक डॉ. संतोष कुमार सोनकर द्वारा उसे बीते २ वर्षो से लगातार छेड़छाड़ किए जाने, अश्लील हरकत करने तथा उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश किए जाने का आरोप लगााय था। यहीं नहीं शराब के नशे में शारीरिक संबंध बनाने की जबरजस्ती करने और विरोध करने पर उसके शोध प्रगति प्रतिवेदन को खराब कर भविष्य बर्बाद करने की धमकी देने की बात कही गई थी। छात्रा ने शिकायत में लिखा है कि २९ जुलाई २०१७ से संबंधित सहायक प्रोफेसर संतोष कुमार सोनकर के निर्देशन में शोध कर रही है। तब से प्रोफेसर मुझ पर से गलत नजर रखते हैं, इसके लिए अपने आवास सहित अपने चैम्बर में अकेले में मुझे बुलाते हैं। जबकि शाम ५.३० बजे शाम के बाद लड़कियों का विभाग में आना प्रतिबंधित हैं। उन्होंने फील्ड विजिट तथ्य संकलन के नाम पर मुझे अपने साथ करंजिया और डिंडौरी चलने के लिए बाध्य किया, जहां से लौटते समय खुद शराब पीकर मुझे भी शराब पीने का दवाब बनाया। मेरे साथ जबरजस्ती करने का प्रयास किया जहां विरोध करने पर शोध प्रगति रिपोर्ट खराब करने की धमकी दी। इसकी जानकारी बाद में वर्तमान विभागाध्यक्ष को दी थी।

छात्रा की शिकायत के जांच के पश्चात सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार सोनकर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। भानू प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अमरकंटक


Popular posts
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा कमेटी अनूपपुर जिला के युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने समीर खान लोगों ने दी बधाइयां
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image