अन्नदाता से रिश्वत लेने वाली महिला कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

ब्रह्मानंद साहू ने अपनी पैतृक संपत्ति का रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण कराने के लिए उपतहसील कार्यालय सकरी में आवेदन दिया है। लगातार उपतहसील कार्यालय का चक्कर काटकर वह परेशान हो गए थे। बावजूद, उनका रिकार्ड दुरुस्त करने में आनाकानी की जा रही थी। परेशां होने कारन उसने अपना काम करने के लिए महिला क्लर्क से आग्रह किया। जिस पर क्लर्क ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार रुपये देने की मांग की



बिलासपुर।एंटी करप्शन ब्यूरोकी धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है। बीते माह तीन रिश्वतखोरों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तारकिया था। आज फिर एक रिश्वतखोर महिला क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक
एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने उपतहसील कार्यालय सकरी में पदस्थ महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल परसदा गांव निवासी ब्रह्मानंद साहू ने अपनी पैतृक संपत्ति का रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण कराने के लिए उपतहसील कार्यालय सकरी में आवेदन दिया है। लगातार सकरी उपतहसील कार्यालय का चक्कर काटकर वह परेशान हो गए थे। बावजूद, उनका रिकार्ड दुरुस्त करने में आनाकानी की जा रही थी। परेशां होने कारन उसने अपना काम करने के लिए महिला क्लर्क से आग्रह किया। जिस पर क्लर्क मंजू ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार रुपये देने की मांग की। किसान ने इतनी राशि दे पाने में असमर्थता जाहिर की। इस पर सहायक ग्रेड-दो मंजू ने बिना रुपये के काम नहीं होने की बात पर अड़ गई। परेशान होकर किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में 10 अक्टूबर को की थी । किसान की शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।महिला कर्मचारी और किसान के बीच की लेनदेन संबंधी बात को रिकार्ड कराया। रंगे हुए नोट किसान को देकर 8 नवंबर को क्लर्क को देने का तिथि निर्धारित किया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में महिला कर्मचारी-अधिकारियों को साथ लेकर उपतहसील कार्यालय पहुंचे।इस बीच किसान ने क्लर्क को दस हजार रुपये रिश्वत देकर टीम को इशारे से बताया। एसीबी की टीम ने महिला क्लर्क का हाथ धुलाकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्घ करने की प्रक्रिया जारी है। एसीबी के डीएसपी आदित्य हीराधर ने बताया कि जिले में भ्रष्टाचार की शिकायतें बढ़ी है। बीते कुछ महीनों में ही तखतपुर, रतनपुर और पथरिया में भी टीम ने रिश्वत लेने वालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image