बड़ी कार्यवाही ,लहसुन की आड़ में अवैध शराब का चंडीगढ़ से केरल परिवहन करते ट्रक पकड़ाया,ट्रक के दोनों ड्राइवरों को हिरासत में
बड़वानी। लहसुन की आड़ में अवैध शराब छुपाकर ले जाते एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। उसमें सवार दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। नांगलवाड़ी थाना क्षेत्र में में बालसमुद पुलिस चौके के पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को बालसमुद चौकी क्षेत्र से आरटीओ बैरियर के पास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रक नंबर टीएन 52 एफ 4294 को रोककर पुलिस ने चेकिंग की। इसमें पता चला कि 5 क्विंटल लहसुन के बोरों की आड़ में शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से केरल ले लाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के दोनों ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में से 1600 पेटियां भरी मिली हैं।