देवेंद्र फडणवीस ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

शुक्रवार शाम तक राज्य की राजनीति की परिस्थिति बिल्लकुल अलग थी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा था कि हम उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमत हो गए हैं. लेकिन शनिवार सुबह होते ही महाराष्ट्र की राजनीति ने सबको चौंका दिया.नाटकीय घटनाक्रम के तहत राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी  नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।



हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 ,शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली थी


नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लंबे समय से सरकार बनाने को लकेर चल रहे गतिरोध के बीच देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई,शपथ लेने के बाद फडणवीस ने कहा, 'राज्य के लोगों ने हमें जनादेश दिया था. लेकिन नतीजों के आने के बाद शिवसेना ने दूसरी पार्टियों के साथ जाने का फैसला किया. जिस कारण राष्ट्रपति शासन लग गया. राज्य को स्थायी सरकार चाहिए न की खिचड़ी सरकार.'डिप्टी सीएम अजीत पवार ने शपथ लेने के बाद कहा, 'नतीजे आने के बाद कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी. राज्य में कई समस्याएं हैं जिसमें किसानों की समस्या भी है. इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया है.' शुक्रवार शाम तक राज्य की राजनीति की परिस्थिति बिल्लकुल अलग थी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा था कि हम उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमत हो गए हैं. लेकिन शनिवार सुबह होते ही महाराष्ट्र की राजनीति ने सबको चौंका दिया.शुक्रवार शाम को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि हम पांच साल तक सरकार चलाएंगे और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे.पिछले कई दिनों से राज्य में सरकार बनाने को लेकर अटकलें चल रही थी. भाजपा से अलग होने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का फैसला लिया था. इसके लिए दिल्ली औऱ महाराष्ट्र में कई बैठके भी हुई थी. लेकिन परिणाम इसके साफ उलट निकलाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, 'सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई. मुझेविश्वास है कि दोनों लोग महाराष्ट्र के भविष्य के लिए अच्छा काम करेंगे.'


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image