दो लाख की रिश्वत लेते कृषि विभाग के अधिकारी को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

अमानक खाद, बीज मामले को निपटाने के एवज में मांगी थी रिश्वत,फरियादी मान सिंह रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपए उप संचालक जादौन को दे चुका था



भोपाल लोकायुक्त ट्रैप की  कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के अफसर को दो लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक उत्तम सिंह जादौन को भोपाल के नरेला शंकरी के खाद बीज के एक व्यापारी मान सिंह राजपूत से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है आरोपी अधिकारी ने कृषि सेवा केंद्र के संचालक सेअमानक खाद, बीज मामले में कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक फरियादी दो स्थानों पर कृषि सेवा केंद्र संचालित कर रहा था। फरियादी ने पुलिस को बताया कि भोपाल स्थित दोनों दुकानों पर 21 नवंबर को संयुक्त संचालक, कृषि भोपाल उत्तम सिंह जादोन द्वारा निरीक्षण कर खाद बीज कीटनाशकों के सेंपल लिए गए और कोई कार्यवाही ना करने के एवज में फरियादी से 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।शिकायत की तस्दीक के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में गठित टीम द्वारा शनिवार शाम फरियादी से 2 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए उत्तम सिंह जादोन कों रंगे हाथों पकड़ा गया और 2 लाख रुपए रिश्वत राशि घर से बरामद की गई। पकड़े गए अधिकारी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image