हरियाणा में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार


हरियाणा। आज हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। अनिल विज और अनूप धानक ने मंत्रीपद की शपथ ली है। पिछले  17 दिनों से चल रही गतिरोध को विराम देते हुए दोनों दलों के शीर्ष नेता ने कैबिनेट में नए मंत्रियों के शामिल करने पर सहमति जताई है। इस शपथ समारोह में सीएम मनोहर लाल खट्टर , डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला  समेत दोनों दलों के नेता गण शामिल हुए है।
खट्टर मंत्रिमंडल में 10 चेहरे को मिला जगह 
दोनों दलों में आपसी सहमति के बाद 10 मंत्री को जगह दी गई है। जिसमें बीजेपी कोटे से 8, जबकि जेजेपी से 1 और निर्दलीय से 1 को मंत्री बनाये गए है। कुल 10 मंत्रियों में से ६ ने कैबिनेट और 4 ने राज्य मंत्री की शपथ ली है। खट्टर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेता है- अनिल विज, कंवर पाल, मूल चंद शर्मा, रंजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल और डॉ बनवारी लाल जिन्होंने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली है। जबकि राज्य मंत्री व स्वतंत्र प्रभार के लिए ओम प्रकाश यादव, कमलेश धांडा, अनूप धानक और संदिप सिंह को शामिल किया गया है। मंत्रीमंडल के पहले गठन से पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से अहम मुलाकात की। जिसमें दोनों दलों के बीच विभागों के बंटवारों पर चर्चा हुई। दुष्यंत चौटाला को 11 मंत्रालय मिले।
जिसमें राजस्‍व एवं आपात प्रबंधन विभाग, एक्साइज एंड टैक्सेसन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्‍य, जनस्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले, श्रम एवं रोजगार, सिविल एविएशन, आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम, पुनर्वास और कॉन्सोलिडेशन महत्वपूर्ण है।


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image