कैद में है जिले की मीडिया ?


अनूपपुर। जिले में इन दिनों पत्रकारों की  आपातकाल जैसी स्थिति  है, पत्रकारिता तानाशाही प्रशाशन  के पंजे में कैद है, लोकसेवक अब लाइसेंसी भ्रष्टाचारी होंगे... और पत्रकारिता की लाचारी ऐसी, किसी नामुराद का नाम लेना भी प्रशासन की शान में गुस्ताखी जैसा करना है अनूपपुर में  जैसे मीडिया समूहों को दरबारी पत्रकारिता न करने के गुनाह में पत्रकारों को नोटिस देना किसी मामले में उलझना जैसी सजा दे रही  हैं।  पत्रकार सामाजिक सरोकारों को व्यवस्था की दहलीज तक पहुँचाने और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाओ  को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वाह ही सार्थक पत्रकारिता है और साथ ही शासन प्रशासन के गलत नीतियों और भ्रष्टाचार  को भी जनता तक पहुंचना भी पत्रकार की महती जिम्मेदारी होती है लेकिन पिछले छः महीने से चाहे जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन टारगेट बना कर पत्रकारों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक कार्यवाही करने की फिराक में हैं। दरअसल  अनूपपुर जिले की पत्रकारिता बिलकुल अलग तरीके से चलती है प्रशासन के खिलाफ खबरें होने या अनुपपुर जिले में चल रहे अवैध कार्यों के खिलाफ खबरें लिखने और दिखाने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन उलटे पत्रकारों को फंसाने का काम कर रही है तो वहीं कलेक्टर अनूपपुर खबरों पर मानहानि की नोटिस देकर जवाब मांगते है और जवाब न मिलने पर एफआईआर दर्ज करवा कर कार्यवाही करने की बात  करते हैं। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अनूपपुर जिले के समस्त  पत्रकारों ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया की अब जिले की जनसम्पर्कद्वारा जारी खबरें प्रकाशित नहीं करेंगे साथ ही पुलिस द्वारा भेजी जाने वाली खबरों का प्रसारण और प्रकाशन नहीं किया जायेगा साथ ही जब तक जिला प्रशासन और अनूपपुर पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती,  तब तक जिले भर के पत्रकार काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे जिसकी शुरुआत  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सभी पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर अपना कार्य कर विरोध जताया है। जिसकठिन दौर से और भय के वातावरणसे गुजर  रही है, शायद इस जिले में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ


 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image