कलेक्टर ने  तहसीलदार को सौंपा बिजुरी सीएमओ का प्रभार

दो कर्मचारियों का हुआ स्थानांतरण
अनूपपुर। सतना जिले के मैहर नगरपालिका से स्थानांतरित होकर बिजुरी नगरपालिका सीएमओ की जिम्मेदारी संभालने पहुंची सीएमओ कमला कोल द्वारा पूर्व बिना किसी सूचना के बिजुरी नगरपालिका से लगातार अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने १८ नवम्बर को कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी को बिजुरी नगरपालिका सीएमओ का भी प्रभार सौंपा है। जिसमें तहसीलदार पंकज नयन तिवारी द्वारा अब कोतमा में तहसील कार्यालय की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ नगरपालिका बिजुरी परिषद का भी सीएमओ का कार्य संभालेगे। कलेक्टर ने इसे आगामी आदेश तक प्रभावी मानने के आदेश दिए गए हैं। वहीं बिजुरी नगरपालिका में कार्यरत दो स्थायीकर्मियों का स्थानांतरण सम्भागीय संयुक्त संचालक कार्यालय शहडोल किया गया है। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग कार्यालय ने आदेशित करते हुए बताया कि शहडोल सम्भाग में नवीन संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विभाग मप्र. ८ मार्च २०१९ से स्थापित होकर क्रियाशील है। वर्तमान में शासन द्वारा संचालक कार्यालय में नवीन कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं की गई है। शासन द्वारा प्रचलित योजनाओं की जानकारी एवं अन्य कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यालय में नई पदस्थापना होने तक नगरपालिका बिजुरी परिषद के स्थायी कर्मी विनोद पांडेय तथा लखनलाल साहू को आगामी आदेश तक संलग्न किया जाता है। सबंधित कर्मचारियों का वेतन आहरण इस कार्यालय से उपस्थिति प्राप्त बाद ही किया जाए।


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image