शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर,एसपी, एडिशनल एसपी को दिया हनुमान जन्मोत्सव आमंत्रण


अनूपपुर। हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी वार्ड क्रमांक एक स्थित प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर) अनूपपुर में तेजी से चल रही है। ज्ञातव्य हो कि इस बार 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन होने जा रहा है।यह भव्य उत्सव 12 अप्रैल को श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।इसके शिव मारुति युवा संगठन  (सामतपुर) अनूपपुर ने कलेक्टर हर्षल पंचोली,पुलिस अधीक्षक (एसपी)मोती उर रहमान एवं एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी को समिति ने आमंत्रण पत्र दिया।कार्यक्रम के मुताबिक शुभारंभ आरती श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर)में होगी एवं समापन आरती बस स्टैंड में की जाएगी।जहां सभी वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी,नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।


*शोभा यात्रा की भव्यता*

*बनेगी आकर्षण का केंद्र*


इस भव्य आयोजन में अनूपपुर जिले के अलावा आस- पास के गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनेगी।जिसमें मनमोहक झांकियां, आकर्षक साज सज्जा,भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिलेगी।इस दौरान देश भर से आए कलाकार अपने प्रस्तुतियों से माहौल को भक्ति मय बनाएंगे।इस भव्य कार्यक्रम में पूरा अनूपपुर शामिल रहेगा।

     इस महा योजना को देखते हुए पूरे अनूपपुर में विशेष तैयारी की जा रही है।12 अप्रैल को जिले भर के बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।ताकि सभी लोग इस भव्य शोभा यात्रा और कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके।हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिन भर धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।प्रातः 9.00 बजे विशेष पूजा, 12.00 बजे से भंडारा, 4.00 से भव्य शोभा यात्रा,बस स्टैंड अनूपपुर में संध्या आरती का आयोजन,राम कथा, हनुमान चालीसा आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।


अनूपपुर जिले में हर्षोल्लास का माहौल


हनुमान जन्मोत्सव के इस तैयारी से जिले में भारी उत्साह देखा जा रहा है।भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।ताकि वे इस भव्य आयोजन के साक्षी बन सके।अनूपपुर जिले के लिए यह आयोजन धार्मिक और संस्कृत दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होगा। शिव मारुति युवा संगठन (सामतपुर) अनूपपुर द्वारा निवेदन किया गया है कि यह जानकारी अनूपपुर तथा आसपास के क्षेत्र तक पहुंचाएं और शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई हैं।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
हिंदू समाज की बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की चेतावनी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image