किसान से 15 हजार रु.की घूस लेते पटवारी लोकायुक्त के हाथो हुए ट्रेप ,बोले 30 हजार से कम नहीं लगेंगे

रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी  ने थाने में खुद ही माैका-नक्शा बनवाकर लोकायुक्त की कार्रवाई को पूरा करने में सहयोग किया  । दरअसल, किसी भी घटना स्थल पुलिस काे नक्शा बनवाना हाेता है। यह काम पटवारी ही करता है। जिस पटवारी काे पुलिस ने ट्रेप किया था लगे हाथ उसी से माैका-नक्शा की औपचारिकता  भी पूरी करा ली।इसके अलावा पटवारी की एक रिकार्डिंग भी पुलिस काे मिली है। जिसमें पटवारी कह रहा है कि साहब से बात हो गई है। 30 हजार से कम नहीं लगेंगे। दो किस्तों में देना होगा। पहली किस्त में 20 हजार लेकर आना 



सागर /लाेकायुक्त पुलिस सागर ने एक पटवारी काे उसके घर पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। लिधाेरा हाट हल्का नंबर 87 का पटवारी शैलेंद्र सकवार जमीन के बंटवारे व सीमांकन के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए किसान परिवार काे एक साल से परेशान कर रहा था।मंगलवार काे लाेकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे घूस लेते रंगे हाथाें पकड़ लिया। लिधोरा हाट के किसान भूपेंद्र लोधी ने बताया कि उनके परिवार की गांव में करीब 8 एकड़ पुस्तैनी जमीन है। इसके बंटवारे एवं सीमांकन के लिए पटवारी सकवार के पास गए ताे उन्हाेंने 30 हजार रुपए की मांग रखी। मैं उसे घूस देना नहीं चाहता था। वह बार-बार रुपए देने की मांग करते हुए इस काम के लिए मुझे चक्कर कटवा रहा था। 3 नवंंबर काे मैंने लाेकायुक्त एसपी कार्यालय सागर में इसकी शिकायत की थी।लाेकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार सुबह पटवारी सकवार के केशवगंज स्थित निवास पर ट्रेप की कारवाई करते हुए उसे 15 हजार रुपए लेते पकड़ा। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज  कर काेर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image