लापता किशोर शव मिला, तांत्रिक सहित 4 हिरासत में


मुरैना। नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी गांव से दो दिन से लापता 15 साल के किशोर का शव घर के पास ही  बरामद किया गया है। किशोर का कान कटा हुआ था। इस मामले में तांत्रिक व उसके बेटे सहित चार को हिरासत में लिया है। जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस के मुताबिक किशोर का अपहरण फिरौती के लिए किया गया, बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक डोंडरी गांव निवासी जितेंद्र सिंह गुर्जर का 15 वर्षीय पुत्र अंशुल 17 नवंबर की सुबह घर से लापता हो गया। कोई सुराग न मिलने पर सोमवार को नगरा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस को कॉल डिटेल से पता चला कि अंशुल के दोस्त अमित जोशी ने उसे सुबह दौड़ लगाने के लिए बुलाया था। पुलिस ने अमित से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बयां कर दी।पुलिस ने अमित व उसके पिता धारा जोशी जो तांत्रिक है, उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान धारा ने अंशुल की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दो अन्य लोगो को भी हिरासत में लिया है। किशोर की हत्या के बाद एएसपी आशुतोष बागरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पीएम कराने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए। मामला संवेदनशील होने पर अतिरिक्त फोर्स को गांव में भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अंशुल का अपहरण फिरौती के लिए किया था, लेकिन बाद में वे उसे संभाल नहीं पाए और मामला खुलने के डर से उन्होंने अंशुल की हत्या कर दी। हालांकि मृतक का कान क्यों काटा, अभी यह पता नहीं चल सका है। पुलिस पूछताछ कर रही है।परिजन इस मामले को नरबली से जोड़कर चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे असली वजह फिरौती है या नरबलि के बारे में पता लगा रही है


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image