लापता किशोर शव मिला, तांत्रिक सहित 4 हिरासत में


मुरैना। नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी गांव से दो दिन से लापता 15 साल के किशोर का शव घर के पास ही  बरामद किया गया है। किशोर का कान कटा हुआ था। इस मामले में तांत्रिक व उसके बेटे सहित चार को हिरासत में लिया है। जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस के मुताबिक किशोर का अपहरण फिरौती के लिए किया गया, बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक डोंडरी गांव निवासी जितेंद्र सिंह गुर्जर का 15 वर्षीय पुत्र अंशुल 17 नवंबर की सुबह घर से लापता हो गया। कोई सुराग न मिलने पर सोमवार को नगरा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस को कॉल डिटेल से पता चला कि अंशुल के दोस्त अमित जोशी ने उसे सुबह दौड़ लगाने के लिए बुलाया था। पुलिस ने अमित से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बयां कर दी।पुलिस ने अमित व उसके पिता धारा जोशी जो तांत्रिक है, उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान धारा ने अंशुल की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दो अन्य लोगो को भी हिरासत में लिया है। किशोर की हत्या के बाद एएसपी आशुतोष बागरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पीएम कराने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए। मामला संवेदनशील होने पर अतिरिक्त फोर्स को गांव में भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अंशुल का अपहरण फिरौती के लिए किया था, लेकिन बाद में वे उसे संभाल नहीं पाए और मामला खुलने के डर से उन्होंने अंशुल की हत्या कर दी। हालांकि मृतक का कान क्यों काटा, अभी यह पता नहीं चल सका है। पुलिस पूछताछ कर रही है।परिजन इस मामले को नरबली से जोड़कर चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे असली वजह फिरौती है या नरबलि के बारे में पता लगा रही है


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image