लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही पटवारी को 15000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


रीवा/ पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेन्द्र वर्मा के निर्देशानुसार शिकायतकर्ता श्री सुरजीत सिंह निवासी ग्राम ऐरा तहसील अमरपाटन जिला सतना की शिकायत पर आरोपी पटवारी श्री राम सुमेर शर्मा पिता स्वर्गीय राम पाल शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी बस स्टैंड के पास रामपुर बाघेलान तहसील थाना रामपुर बाघेलान पटवारी हल्का नंबर 03 ऐरा तहसील अमरपाटन जिला सतना को आज बुधवार  कोे ₹ 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी पटवारी द्वारा शिकायतकर्ता श्री  सुरजीत सिंह से पिता के नाम भूमि को पुत्रों के नाम नामांतरण कराने के लिए  रुपये 15000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत, शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त संभाग रीवा में की थी,जानकारी के मुताबिक प्रभारी आरआई राम सोमेश शर्मा शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह से पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए मांगी थी रिश्वत, 50000 रिश्वत लेने के बाद भी नहीं कर रहा था काम, 20000 अतिरिक्त रिश्वत की कर रहा था मांग, शिकायतकर्ता के द्वारा 5000 देने के बाद लोकायुक्त से की थी शिकायत, जिसे रामपुर बघेलान विश्राम गृह में 15000 की रिश्वत लेते हुए  ट्रेप किया गया। उक्त कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक श्री बी के पटेल के मार्ग दर्शन में निरीक्षक श्री डी एस मरावी के नेतृत्व में की गई।


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image