महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बयां को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सियासी जंग जारी

बीजेपी के  राष्ट्रपति शासन की धमकी वाले बयां पर शिवसेना भड़की कहा  की  राष्ट्रपति की मुहर वाला रबर स्टेंप राज्य के भाजपा ऑफिस में ही रखा हुआ है क्या राष्ट्रपति आपकी जेब में हैं ?



मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच  सियासी बयानबाजी जारी है।शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राउत ने कहा कि भाजपा क्या विधायकों को धमकी दे रही है? शुक्रवार को मुनगंटीवार ने कहा था कि राज्य राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है।शिवसेना ने सामना में यह भी  लिखा कि कानून, संविधान और संसदीय लोकतंत्र की प्रथा के बारे में हम बखूबी जानते हैं। कानून और संविधान किसी के गुलाम नहीं। राज्य में में फिलहाल जो झमेला चल रहा है, उसकी चिंगारी हमरी ओर से नहीं छोड़ी गई है। जनता इस बात को जानती है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद शनिवार को मुनगंटीवार ने कहा, मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा था कि अगर समय से सरकार का गठन नहीं होता तो क्या होगा? संविधान के प्रावधान के मद्देनजर मैंने कहा था कि राष्ट्रपति शासन लागू होगा। मानिए, अगर एक टीचर, छात्र के सवाल का जवाब देता है तो क्या उसे चेतावनी मानना चाहिये वहीं, शरद पवार से मुलाकात को लेकर राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र में जो स्थितियां बन रही हैं। सभी दल एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। सिवाय शिवसेना और भाजपा के।हालांकि, यह भी कहा कि शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है और हम राजधर्म का धर्म निभाते हुए अंतिम सांस तक गठबंधन धर्म का पालन करेंगे।


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image