महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की अटकलों के बीच पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील रवाना होने से पहले कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। दूसरी ओर शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन लगाने जाने की सिफारिश की है।यह खबर सामने आते ही शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि, राज्यपाल ने आज शाम 8:30 बजे तक एनसीपी को सरकार बनाने का दावा पेश करने का समय दिया है।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की अटकलों के बीच पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील रवाना होने से पहले कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। दूसरी ओर शिवसेना डेडलाइन से पहले राष्ट्रपति लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और अहमद पटेल से बातचीत की है।