महाराष्ट्र सत्‍ता संग्राम:बुधवार शाम तक साबित करना होगा बहुमत-सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट फैसले की तीन बड़ी बातें:
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया है.
पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा.
फ्लोर टेस्ट में गुप्त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.



महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को SC से बड़ा झटका लगा है. देश की सर्वोच्च अदालत ने ओपन बैलट के जरिये 30 घंटे में बहुमत साबित करने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट की आज हुई सुनवाई के हिसाब से देवेंद्र फडणवीस की सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुना दिया है. बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व में बनी देवेंद्र फडणवीस की सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा.महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर दिलाएगा, 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक मुद्दों पर सुनवाई को 6 हफ्ते के बाद शुरू करेगा. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा, "देवेंद्र फडणवीस सरकार को महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लेने से रोका जाना चाहिए.


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image