महिला पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने किया रिश्वत लेते किया रंगेहाथ ट्रैप


उज्जैन / उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की आठ सदस्यीय टीम ने रिश्वत मामले में कार्यवाही करते हुए महिला पटवारी को 2000की रिश्वत लेते रेंज हाथ गिरफ्तार किया दरअसल अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने के बदले रिश्वत की मांग कर रही महिला पटवारी को  किसान से रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त ने  रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया । लोकायुक्त की टीम में डीएसपी ठाकुर के साथ टीआई राजेन्द्र वर्मा एवं पारसकुमार, रमेश डावर व दो महिला आरक्षक सहित आठ सदस्य शामिल थे जानकारी के मुताबिक उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुवे बडौद तहसील की महिला पटवारी पूनम मारू को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है । महिला पटवारी आगर की मूलनिवासी है। फरियादी सुजानसिंह निवासी रलायती बड़ौद की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई। लोकायुक्त पुलिस ने किसान सुजान सिंह को सुबह उज्जैन बुला लिया था। टीम उसे साथ लेकर आगर पहुंची और पटवारी के घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया। किसान ने 2 हजार रुपए की राशि दी तो पटवारी ने लेकर दीवान के ऊपर रख दी। सुजान सिंह का इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की लोकायुक्त पुलिस अपने साथ दो महिला आरक्षक सीमा व सुषमा को साथ लेकर आई थी। पुलिस ने राशि जब्त करने के बाद सारी कार्रवाई पूरी की। लोकायुक्त की टीम ने जब पटवारी के हाथ धुलाए तो पानी लाल हो गया। रिश्वत में लिए 100-100 के 15 और 500 का एक नोट जब्त किया गया। नोट के नंबर पहले से लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज कर रखे थे। फरियादी सुजान सिंह के अनुसार मुआवजे के करीब 40 हजार रुपए दिलाने के लिए पटवारी ने ।तीन हजार की रिश्वत मांगी थी जिसमे से एक हजार पहले ही दे दिए थे बाकि के रकम बाद में देने की बात हुई थी ,मुआबजे की 36900 रूपये मिल गए थे इसी बीच किसान के पुत्र से स्कूल में जाती प्रमाण पात्र की मांग की गई ,जिसे बनवाने के लिए किसान वापस पटवारी के पास गया था ,लेकिन महिला पटवारी ने कहा की पहले बकाया रिश्वत की  राशि दो तब आगे का काम करूगी ,इस कारन  किसान ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज़ करवाई ।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image