नाबालिग दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज 


अनूपपुर। न्यायालय डॉ. सुभाष कुमार जैन विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर के न्यायालय ने विशेष प्रकरण क्रमांक 69/19 में दिनांक 22 नवम्बर को आरोपी बेसाहू कोल पिता सैतू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमलिहा देवहरा थाना चचाई द्वारा अपने रिहाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया, न्यायाधीश ने जमानत आवेदन खारिज करते हुए आरोपी को जेल में भेजने का आदेश पारित किया गया है। प्रकरण में आरोपी 23 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था तब से आरोपी जेल में था। आरोपी द्वारा लगाए गए जमानत आवेदन की सुनवाई 22 नवम्बर को सुनवाई पूरी कर आरोपी की जमानत याचिका खारिज की गई। राज्य की ओर से विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा आरोपी के लगाए गए आवेदन का लिखित में न्यायालय में विरोध इस आधार पर किया गया कि प्रकरण में अभी आरोप विरचित नहीं किए गए हैं, आरोपी द्वारा किया गया कृत्य अल्प व्यस्क पीडि़ता का व्यपहरण कर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है, ऐसी स्थिति में जमानत का लाभ दिए जाने पर अभियुक्त द्वारा साक्षियों को प्रभावित करने की संभावना है। प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट आना शेष है तथा प्रकरण विवेचना में है। उक्त तर्को से संतुष्ट होकर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।  मामले की संक्षिप्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अभियोजन अनूपपुर राकेश पांडेय के हवाले से संभागीय मीडिया प्रभारी अभियोजन नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्त द्वारा 10 सितम्बर को नाबालिग पीडि़ता को विवाह करने का झांसा देकर जबरजस्ती अमलई रेल्वे स्टेशन और उसके बाद ट्रेन से जम्मू ले जाया गया, जहां पर किराए के कमरे में रखकर उसके साथ 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक लगातार दुष्कर्म किया गया।  


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image