पुलिस ने दबोचे दो मोबाइल चोर,ट्रैन से करते थे मोबाइल चोरी


अनूपपुर/ रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना एवं सायबर की मदद से ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार ४ अक्टूबर को गाड़ी क्रमांक १८२३५ के एस १ बोगी से मोबाइल चोरी की घटना में सायबर के माध्यम से ग्राम सेमरवार वार्ड क्रमांक ११ जैतहरी जाकर के २ व्यक्तियों मनीष कुमार गुप्ता पिता लखन गुप्ता उम्र २१ वर्ष एवं भूपेन्द्र सिंह राठौर पिता इंद्रपाल सिंह राठौर उम्र २० वर्ष थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने डेढ माह पूर्व भोपाल पैसेंजर से जैतहरी स्टेशन के बीच मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा ३७९, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को १५ नवम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। उक्त मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी डी।के। सिंह, आरक्षक बाल चंद धु्रर्वे, आरक्षक जितेन्द्र एवं विजय कुमार तथा रेसुब/अगुश/ अनूपपुर प्रधान आरक्षक एस।बी। प्रसाद एवं आरक्षक पी।के। मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही। 


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image