पुलिस ने दबोचे दो मोबाइल चोर,ट्रैन से करते थे मोबाइल चोरी


अनूपपुर/ रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना एवं सायबर की मदद से ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार ४ अक्टूबर को गाड़ी क्रमांक १८२३५ के एस १ बोगी से मोबाइल चोरी की घटना में सायबर के माध्यम से ग्राम सेमरवार वार्ड क्रमांक ११ जैतहरी जाकर के २ व्यक्तियों मनीष कुमार गुप्ता पिता लखन गुप्ता उम्र २१ वर्ष एवं भूपेन्द्र सिंह राठौर पिता इंद्रपाल सिंह राठौर उम्र २० वर्ष थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने डेढ माह पूर्व भोपाल पैसेंजर से जैतहरी स्टेशन के बीच मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा ३७९, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को १५ नवम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। उक्त मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी डी।के। सिंह, आरक्षक बाल चंद धु्रर्वे, आरक्षक जितेन्द्र एवं विजय कुमार तथा रेसुब/अगुश/ अनूपपुर प्रधान आरक्षक एस।बी। प्रसाद एवं आरक्षक पी।के। मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही। 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image