शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और आदित्य ठाकरे ने राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद आदित्य ने बताया कि शिवसेना सरकार बनाना चाहती है और इसके लिए हमें दो दिन का वक्त चाहिए। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम स्थिर सरकार चाहते हैं। इस बीच खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी से फोन पर बात की है और कांग्रेस बाहर से शिवसेना को समर्थन दे सकती है।
राज्यपाल कोशियारी से मिले आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे