रिटायर्ड जेल आई जी की बुजुर्ग पत्नी और साली को नौकरों की कैद से छुड़ाया



प्रदेश के सबसे शांत और सुन्दर कहे जाने वाले शहर  भोपाल में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में जेल विभाग से रिटायर आईजी की वृद्ध पत्नी और उनकी साली को नौकर-नौकरानी ने  बंधक बनाकर रखा और प्रताड़ित करते रहे। छह घंटे तक चले रेस्क्यू में पुलिस ने 25 ताले तोड़कर नौकर और नौकरानी से मुक्त कराया। पुलिस ने नौकर-नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


भोपाल।रिटायर्ड जेल आई जी  की मौत के 15 साल बाद अकेली रह गई पत्नी और साली बंधक बनाने का मामला सामने आया है।​ भाई और पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधकों को छुड़ाने के के लिए 25 ताले तोड़ने पड़े। करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों  को बाहर निकाल लिया। वहीं, सौतेला बेटा और बहु फरार है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार शाहाजानाबाद थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग आईजी की पत्नी को बंधक बना लिया है। खबर है कि घर के नौकर ने घर के बाहर ताला लगाकर बंद कर दिया था। वहीं, इसके पीछे सौतेले बेटे और बहु की साजिश बताई जा रही है। दोनों घटना के बाद से फरार है।बताया जा रहा है कि पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस रिटायर्ड आईजी के घर पहुंची। जहां आरोपियों ने 25 ताले लगाकर अंदर कमरे में दोनों को बंद कर दिया था। जिसे तोड़ने के लिए पुलिस को करीब 6 घंटे लग गए। दोनों को सकुशल बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image