रिटायर्ड जेल आई जी की बुजुर्ग पत्नी और साली को नौकरों की कैद से छुड़ाया



प्रदेश के सबसे शांत और सुन्दर कहे जाने वाले शहर  भोपाल में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में जेल विभाग से रिटायर आईजी की वृद्ध पत्नी और उनकी साली को नौकर-नौकरानी ने  बंधक बनाकर रखा और प्रताड़ित करते रहे। छह घंटे तक चले रेस्क्यू में पुलिस ने 25 ताले तोड़कर नौकर और नौकरानी से मुक्त कराया। पुलिस ने नौकर-नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


भोपाल।रिटायर्ड जेल आई जी  की मौत के 15 साल बाद अकेली रह गई पत्नी और साली बंधक बनाने का मामला सामने आया है।​ भाई और पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधकों को छुड़ाने के के लिए 25 ताले तोड़ने पड़े। करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों  को बाहर निकाल लिया। वहीं, सौतेला बेटा और बहु फरार है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार शाहाजानाबाद थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग आईजी की पत्नी को बंधक बना लिया है। खबर है कि घर के नौकर ने घर के बाहर ताला लगाकर बंद कर दिया था। वहीं, इसके पीछे सौतेले बेटे और बहु की साजिश बताई जा रही है। दोनों घटना के बाद से फरार है।बताया जा रहा है कि पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस रिटायर्ड आईजी के घर पहुंची। जहां आरोपियों ने 25 ताले लगाकर अंदर कमरे में दोनों को बंद कर दिया था। जिसे तोड़ने के लिए पुलिस को करीब 6 घंटे लग गए। दोनों को सकुशल बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image