सड़काें पर मवेशियों का जमघट, वाहन चालक परेशान


कोतमा।  नगर के मुख्य मार्गो मे दिन रात आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिसके कारण दुर्घटनाओ की आशंका बनी रहती है। कई बार सडक़ के किनारे अंधेरे मे खडे मवेशियों को वाहन चालक देख नही पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। जिस पर नपा कोतमा द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। आवारा मवेशी नगर के मुख्य मार्ग सहित नगर के हर गली मोहल्ले मे धमाचौकडी करते नजर आते है, इतना ही नही आवारा मवेशियों के बीच सडक़ मे खड़े रहने की वजह से कई बार वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाते है। सब्जीमंडी मे आवारा मवेशियों को जमघट लगा रहता है। इसके अलावा आजाद चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन चौक, मुखर्जी चौक, बस स्टैण्ड, यात्री प्रतीक्षालय, अनूपपुर रोड, विकास नगर, भालूमाड़ा रोड, कदमटोला, केशवाही तिराहे के पास, तहसील परिसर सहित कई स्थानो मे आवारा मवेशी खुलेआम घुमते रहते है। साप्ताहिक बाजार में मवेशियों द्वारा अचानक सब्जी पर झपटने से आसपास खडे लोगो मे भगदड़ तक मच जाती है। बावजूद इसके कोतमा नगर मे न तो हांका गैंग दिखाई देता है और न ही बस स्टैण्ड में खडे यात्रियों को आवारा मवेशी झपट्टा मारकर घायल कर देते है। वर्तमान समय मे तो हालात यह है कि अवारा मवेशियो का जमघट दिनभर तहसील परिसर मे लगा रहता है, नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकडने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। 


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image