उद्धव होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम


कांग्रेस-एनसीपी- शिवसेना की बैठक खत्म हो गई है। बैठक से बाहर निकले शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। तीनों दल कल एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बातचीत अभी जारी है। उन्होंने कहा कि कल ये फैसला लिया जाएगा कि राज्यपाल से कब मिलने जाना है।उद्धव ठाकरे ने कहा, बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे. कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है. हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं. हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं.शिवसेना-एनसीपी की मीटिंग के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सहमति बनी है दूसरे मुद्दों पर चर्चा जारी है, कल तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस होगी. कल ही हम फैसला करेंगे कि राज्यपाल के पास कब जाना है.एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यह भी कहा, सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे की नाम की चर्चा मीटिंग में हुई.कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, 'सभी तीनों दलों में सरकार के गठन को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. हम कई मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं, लेकिन बातचीत कल भी जारी रहेगी, जो भी शरद पवार जी बोल चुके हैं, मैं उस पर बात नहीं करूंगा, जब हमने सभी चीजों पर चर्चा की है, तो हम उन पर बात करेंगे.'


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image