व्यापारी को ब्लैकमेल करते, पुलिस ने पांच फर्जी पत्रकारों को पकड़ा


ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने पत्रकारिता के आड़ में  ब्लैकमेल  कर ठगी करने वाले 5 फर्जी फ़र्ज़ी  पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. फर्जी पत्रकार ग्वालियर के एक  व्यवसायी को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये मांग कर रहे थे जिसकी  शिकायत मिलते ही पुलिस ने इनको दबोच लिया है.


ग्वालियर। पुलिस ने शेयर ब्रोकर को ब्लैकमेल करने वाले 5 फर्जी पत्रकारों का गिरोह पकड़ा है। गिरोह में 4 सदस्य इंदौर व एक ग्वालियर के डबरा का है। जल्द पैसा कमाने के लालच में इस गिरोह ने यू-ट्यूब पर ईएनएन नाम से चैनल खोला और इनके टारगेट पर देश की चुनिंदा चिटफंड कंपनियां थीं। एक दिन पहले गिरोह मुरार के एक शेयर ब्रोकर के दफ्तर में पहुंचा और 50 हजार रुपए की डिमांड रख दी। जिसके बाद पीड़ित पुलिस तक पहुंचा। महाराजपुरा थाना पुलिस ने डीडी नगर गेट नंबर-2 के पास गिरोह को घेरकर पकड़ लिया है। इनके पास से ईएनएन, तहलका इंडिया, अखबार जगत न्यूज के माइक, आईडी कार्ड मिले हैं। सभी के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज किया गया है।सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के अनुसार  उपनगर मुरार के महेशपुरा निवासी सुरेश कौशल पुत्र रामदास शेयर ब्रोकर हैं। उनका तिकोनिया पार्क पर इमेज आईसीजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर है। मंगलवार शाम वह ऑफिस में नहीं थे। तभी 5 युवक उनके ऑफिस पहुंचे। युवकों ने ऑफिस की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपत्ति जताई। युवकों ने अपने-अपने आईडी कार्ड, माइक और कैमरा दिखाते हुए खुद को मीडियाकर्मी बताया। साथ ही ऑफिस अनलीगल होने की बात कहते हुए और लाइसेंस नहीं होने का आरोप लगाया।कथित मीडिया कर्मियों ने रिकॉर्डिंग करने के बाद धमकाया कि तुम्हारा मालिक आए तो उससे कहना 50 हजार रुपए में मामला सुलझ जाएगा। कर्मचारियों को एक मोबाइल नंबर भी दे गए। कर्मचारियों ने सुरेश को कॉल कर पूरी बात बताई। उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो उन्हें 50 हजार रुपए लेकर डीडी नगर गेट नंबर-2 पर आने के लिए कहा। मामले की सूचना तत्काल सीएसपी रवि भदौरिया को दी गई। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यह ठग गिरोह है। तत्काल टीआई महाराजपुरा आसिफ मिर्जा बेग के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी की। जैसे ही शेयर ब्रोकर रुपए लेकर डीडी नगर गेट पर पहुंचा और युवक कैश लेने आए तो पुलिस ने ब्रोकर के इशारा करते ही धावा बोल दिया। मौके से 5 लोगों को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।जिनकी पहचान भगवान बसंत (31) निवासी महालक्ष्मी नगर लिसोडिया इंदौर, विजय (32) पुत्र मंगल सरोलिया निवासी उमेक्स सिटी विजय नगर इंदौर, सुभाष (27) पुत्र विजय कुमार शुक्ला निवासी राजीव आवास विजय नगर इंदौर, हुकुम सिंह चौहान (41) पुत्र जगन्नाथ निवासी धनढ देहपाल इंदौर व दीपक (40) पुत्र हरिप्रसाद तिवारी बुजुर्ग रोड डबरा के रूप में हुई है,गिरोह का मास्टर माइंड भगवान बसंत है। वह बीई पास है और अभी सेनेट्री पेड बेचने का काम करता था। विजय एमए कर चुका है पर रोजगार नहीं मिल रहा था। सुभाष शुक्ला कथा वाचक है और आईटीआई किए हुए है। हुकुम सिंह 8वीं पास है वह चेन मार्केटिंग व मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम करता था, जबकि दीपक तिवारी बीकॉम व टेली कर चुका है। वह जयपुर में अकाउंटेंट के यहां भी काम कर चुका 


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image