17 हजार की रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार

मकान पट्टा के नवीनीकरण के लिए 17 हजार की रिश्वत लेते आरआई और उसके एक साथी को लोकायुक्त जबलपुर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है



मंडला| मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लोकायुक्त की टीम ने आर आई और उसके एक साथी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रमेश वैष्णव निवासी कोष्टा मोहल्ला मंडला को मकान के पट्टा का नवीनीकरण करना था। नवीनीकरण के लिए चक्कर काटने के बाद फरियादी इस सम्बन्ध में आरआई महेन्द्र सिंगौर से संपर्क में आया| महेन्द्र सिंगोर ने फरियादी से इसके बदले 25 हजार रिश्वत की मांग की । फरियादी रमेश ने परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त को कर दी । शिकायत  के बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाया| महेन्द्र सिंगौर को रिश्वत देने के लिए फरियादी ने हामी भर दी। भूअभिलेख शाखा में रिश्वत देना तय हुआ।  रमेश वैष्णव ने आरआई महेन्द्र सिंगोर के साथी मोहित पटले को 17 हजार रुपए की रिश्वत दी । वहीं तैयार  लोकायुक्त की टीम ने दोनो केा रंगे हाथ रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 (एक)(बी) के तहत कार्रवाई की गई है।


Popular posts
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा कमेटी अनूपपुर जिला के युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने समीर खान लोगों ने दी बधाइयां
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image