17 हजार की रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार

मकान पट्टा के नवीनीकरण के लिए 17 हजार की रिश्वत लेते आरआई और उसके एक साथी को लोकायुक्त जबलपुर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है



मंडला| मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लोकायुक्त की टीम ने आर आई और उसके एक साथी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रमेश वैष्णव निवासी कोष्टा मोहल्ला मंडला को मकान के पट्टा का नवीनीकरण करना था। नवीनीकरण के लिए चक्कर काटने के बाद फरियादी इस सम्बन्ध में आरआई महेन्द्र सिंगौर से संपर्क में आया| महेन्द्र सिंगोर ने फरियादी से इसके बदले 25 हजार रिश्वत की मांग की । फरियादी रमेश ने परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त को कर दी । शिकायत  के बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाया| महेन्द्र सिंगौर को रिश्वत देने के लिए फरियादी ने हामी भर दी। भूअभिलेख शाखा में रिश्वत देना तय हुआ।  रमेश वैष्णव ने आरआई महेन्द्र सिंगोर के साथी मोहित पटले को 17 हजार रुपए की रिश्वत दी । वहीं तैयार  लोकायुक्त की टीम ने दोनो केा रंगे हाथ रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 (एक)(बी) के तहत कार्रवाई की गई है।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image