29 दिसंबर को लेंगे शपथ ,राज्यपाल से मिल हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

जेएमएम विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से उनके आवास जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. हेमंत सोरेन को जीत की शुभकामनाएं देते हुए बाबूलाल मरांडी ने बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन दिल बड़ा कर हमसे मिलने आए. इसलिए नई सरकार को हम बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं.



रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव  में जीत दर्ज करने के बाद अब हेमंत सोरेन सरकार बनाने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान सोरेन के साथ कई अन्य नेता भी थे.राजभवन से बाहर निकले हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो 29 दिसबंर को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण दोपहर एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन में 50 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया है.बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आए थे. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गठबंधन को स्‍पष्‍ट जनादेश मिला. गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें जेएमएम के खाते में 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट पर विजय प्राप्त हुई. वहीं, अकेले चुनाव लड़ी बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेवीएम को 3 और आजसू के खाते में दो सीटें गईं. इनके अलावा सीपीआईएमएल और एनसीपी के खाते में एक-एक सीट गई.


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image