29 दिसंबर को लेंगे शपथ ,राज्यपाल से मिल हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

जेएमएम विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से उनके आवास जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. हेमंत सोरेन को जीत की शुभकामनाएं देते हुए बाबूलाल मरांडी ने बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन दिल बड़ा कर हमसे मिलने आए. इसलिए नई सरकार को हम बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं.



रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव  में जीत दर्ज करने के बाद अब हेमंत सोरेन सरकार बनाने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान सोरेन के साथ कई अन्य नेता भी थे.राजभवन से बाहर निकले हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो 29 दिसबंर को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण दोपहर एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन में 50 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया है.बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आए थे. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गठबंधन को स्‍पष्‍ट जनादेश मिला. गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें जेएमएम के खाते में 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट पर विजय प्राप्त हुई. वहीं, अकेले चुनाव लड़ी बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेवीएम को 3 और आजसू के खाते में दो सीटें गईं. इनके अलावा सीपीआईएमएल और एनसीपी के खाते में एक-एक सीट गई.


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image