आजीविका मिशन /पशु सखियों का प्रशिक्षण संपन्न

अनूपपुर म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत विकासखंड पुष्पराजगढ़ में पशु-सखी का 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 2 से 8 दिसम्बर तक पवित्र सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र बेनिबारी में किया गया। उक्त प्रशिक्षण में अनुपपुर जिले के समस्त विकासखंडों से महिला सामुदायिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त की, प्रशिक्षण में पशुपालन संबंधी विभिन्न जानकारियां, यथा- पशु टीकाकरण, नस्ल सुधार, पशु आहार, प्रजनन, रोग नियंत्रण आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं बीरू तंबोली उपस्थित रहे। विधायक द्वारा आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी की प्रशंसा की गई एवं बताया कि मै एक किसान का बेटा हूॅं, मेरे घर में भी पशु है, इसलिए मै बेहतर देखभाल, रोगोपचार आदि विषयों से भलीभाति अवगत हूँ। पशुधन ग्रामीण जनता के आजीविका में बहुत महत्वूपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिला प्रबंधक (कृषि) राजकुमार जाटव द्वारा निरंतर प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी मो. तारिक, संदीप शर्मा तथा प्रशिक्षक दल में धीरेन्द्र द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image