अमरकंटक विश्वविद्यालय के अध्यापक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई ने किया कुलपति के सम्मान में समारोह 



अनूपपुर,। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अध्यापक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  द्वारा किया गया। स्वागत समारोह में प्रो. दिलीप सिंह ने कहा कि कुलपति जिस उत्तराखंड की भूमि से होते हुए पूर्वांचल होकर हमारे बीच आए हैं, वह भूमि लोक संस्कृति से पल्लवित है विश्वविद्यालय का एक पक्ष है लोक से जुडऩे का। अकादमिक निदेशक प्रो. आलोक क्षोत्रिय ने विश्वविद्यालय में एक नवीन युग का सूत्रपात बताया, जिसमें मन में नई आशा का संचार हुआ है। समस्त विश्वविद्यालय परिवार आपके ध्येय, मूल्यों व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है, जिसे पूरा किया जाएगा। कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि कुलपति के रूप में मैं आपका संरक्षक की भूमिका में हूॅ। आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की मेरी सदैव कोशिश रहेगी। आपके सम्मान की रक्षा हेतु तत्पर रहूॅंगा। मेरा लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय प्रगति की नई ऊंचाईयो को छुए। सभी संकायों का विकास होगा। शोध छात्रों की संख्या बढाना, सभी संकायों के लिए अलग भवन की व्यवस्था, शिक्षकों की पदोन्नति व अन्य सभी छात्र व शिक्षक हित के मुद्दो पर सदैव सक्रियता और संवेदनशीलता से कार्य करने की मेरी कोशिश रहेगी। हमारे शोध-प्रोजेक्ट अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करें और संपूर्ण मानवता को उससे लाभ मिले। हमारा ध्येय समरस समाज की स्थापना हो। सुधार, परिष्कार एवं उद्धार का ध्येय हो तो समाज निरंतर प्रगतिशील रहेगा। मै मूलत: एक शिक्षक हूॅं, अतएव शिक्षक की कठिनाइयों, आंकाक्षाओं एवं आवश्यकताओं से भलीभांति अवगत हूॅ। अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने समस्त अध्यापक संघ की ओर से कुलपति का अभिनंदन किया और कहा कि आपके आगमन से सभी के मन में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो. तीर्थेश्वर सिंह ने भी कुलपति के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए। वही नवनियुक्त कुलपति महोदय प्रोफेसर प्रकाश मनी त्रिपाठी जी को अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद् के अध्यक्ष चिन्मय पांडे और अन्य पदाधिकारियो ने श्री फल और शाल भेट कर शुभकामनाएं प्रेषित किए 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image