बकाया बिजली बिल राशि वसूली की कार्रवाई शुरू,सरकारी विभागों पर बिजली बिल का लाखों बकाया

विद्युत बिल के बकाया राशि वसूलने जुटा विद्युत विभाग, राशि जमा नही करने पर काटे ५०० कनेक्शन  नपा बिजुरी पर १२ लाख की राशि बकाया, पंप हाउस एवं स्ट्रीट लाइन कनेक्शन 


कोतमा,अनूपपुर  । राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने बिल नही जमा करने वाले बड़े बकायेदारो के कनेक्शन काटे जा रहे है। विभाग द्वारा अब तक कोतमा मे सीएल एवं डीएल मिलाकर 250 कनेक्शन एवं बिजुरी मे लगभग 300 कनेक्शन काटे जा चुके है। इस माह लगभग 2 करोड 44 लाख रूपए कोतमा एवं बिजुरी वितरण केन्द्र का पुराना बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया है। संबल योजना समाप्त होने के बाद से ही विद्युत कंपनी राजस्व वसूली मे जुटी हुई है। जो बडे बकायादारो की सूची तैयार की गई है इसके बाद सभी को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया गया। कोतमा वितरण अंतर्गत कमर्शियल मीटरो के 150 कनेक्शन जिनके ऊपर 18 लाख का बकाया होने पर कनेक् शन काट दिया गया है। वही डोमेस्टिक मीटरो के 100 कनेक्शन जिनके ऊपर 15 लाख रूपए की बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं बिजुरी नगर मे लगभग 500 बकायादारो से एक करोड रूपए विद्युत राशि बकाया है। 
नपा बिजुरी पर १२ लाख की राशि बकाया 
सहायक अभियंता एस.के. यादव ने बताया बिजुरी नगर पालिका के ऊपर १२ लाख रूपए की राशि बकाया है जिसके लिए हमारे द्वारा कई बार बिल जमा कराने हेतु पत्राचार भी किया गया, वावजूद इसके नगर पालिका द्वारा बिजली की बकाया राशि जमा नही कराई गई। ७ दिसम्बर को भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को माह अक्टूबर मे बकाया विद्युत बिल की राशि जमा करने के लिए पत्राचार किया गया था, नगर पालिका के ऊपर १२ लाख २५ हजार ६५१ रूपये का भुगतान बकाया है, जिसके लिए उन्हे समय भी दिया गया था लेकिन उनके द्वारा भुगतान नही किया गया। वहीं नगर पालिका के बहेराबांध पंप हाउस एवं नगर की स्ट्रीट लाईटो सहित 5, 6 विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग के द्वारा काट दिए गए है, जिसके कारण बिजुरी नगर मे अंधेरे के साथ ही पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई है। 
इनका कहना है
बिजुरी नगर पालिका के ऊपर १२ लाख २५ हजार ६५१ रूपए का बिजली बिल बकाया है, जिसके लिए मुख्य नपाधिकारी से पत्राचार भी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही किया गया, जिसके कारण 5, 6 जगहो की विद्युत कनेक्शन 11 दिसम्बर को काट दिए गए है। 
एस.के. यादव, सहायक अभियंता कोतमा 


Popular posts
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा कमेटी अनूपपुर जिला के युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने समीर खान लोगों ने दी बधाइयां
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image