बकाया बिजली बिल राशि वसूली की कार्रवाई शुरू,सरकारी विभागों पर बिजली बिल का लाखों बकाया

विद्युत बिल के बकाया राशि वसूलने जुटा विद्युत विभाग, राशि जमा नही करने पर काटे ५०० कनेक्शन  नपा बिजुरी पर १२ लाख की राशि बकाया, पंप हाउस एवं स्ट्रीट लाइन कनेक्शन 


कोतमा,अनूपपुर  । राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने बिल नही जमा करने वाले बड़े बकायेदारो के कनेक्शन काटे जा रहे है। विभाग द्वारा अब तक कोतमा मे सीएल एवं डीएल मिलाकर 250 कनेक्शन एवं बिजुरी मे लगभग 300 कनेक्शन काटे जा चुके है। इस माह लगभग 2 करोड 44 लाख रूपए कोतमा एवं बिजुरी वितरण केन्द्र का पुराना बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया है। संबल योजना समाप्त होने के बाद से ही विद्युत कंपनी राजस्व वसूली मे जुटी हुई है। जो बडे बकायादारो की सूची तैयार की गई है इसके बाद सभी को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया गया। कोतमा वितरण अंतर्गत कमर्शियल मीटरो के 150 कनेक्शन जिनके ऊपर 18 लाख का बकाया होने पर कनेक् शन काट दिया गया है। वही डोमेस्टिक मीटरो के 100 कनेक्शन जिनके ऊपर 15 लाख रूपए की बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं बिजुरी नगर मे लगभग 500 बकायादारो से एक करोड रूपए विद्युत राशि बकाया है। 
नपा बिजुरी पर १२ लाख की राशि बकाया 
सहायक अभियंता एस.के. यादव ने बताया बिजुरी नगर पालिका के ऊपर १२ लाख रूपए की राशि बकाया है जिसके लिए हमारे द्वारा कई बार बिल जमा कराने हेतु पत्राचार भी किया गया, वावजूद इसके नगर पालिका द्वारा बिजली की बकाया राशि जमा नही कराई गई। ७ दिसम्बर को भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को माह अक्टूबर मे बकाया विद्युत बिल की राशि जमा करने के लिए पत्राचार किया गया था, नगर पालिका के ऊपर १२ लाख २५ हजार ६५१ रूपये का भुगतान बकाया है, जिसके लिए उन्हे समय भी दिया गया था लेकिन उनके द्वारा भुगतान नही किया गया। वहीं नगर पालिका के बहेराबांध पंप हाउस एवं नगर की स्ट्रीट लाईटो सहित 5, 6 विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग के द्वारा काट दिए गए है, जिसके कारण बिजुरी नगर मे अंधेरे के साथ ही पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई है। 
इनका कहना है
बिजुरी नगर पालिका के ऊपर १२ लाख २५ हजार ६५१ रूपए का बिजली बिल बकाया है, जिसके लिए मुख्य नपाधिकारी से पत्राचार भी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही किया गया, जिसके कारण 5, 6 जगहो की विद्युत कनेक्शन 11 दिसम्बर को काट दिए गए है। 
एस.के. यादव, सहायक अभियंता कोतमा 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image