भारत ने सीरीज जीतकर किया साल 2019 का अंत, 4 विकेट से जीता कटक वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

कटक /कप्‍तान विराट कोहली की अगुवाई में बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा किया. भारत ने इसके साथ ही शानदार जीत दर्ज कर साल 2019 का अंत किया. भारत ने  वेस्‍टइंडीज के लक्ष्‍य को 48 ओवर और 4 गेंदों में 316 रन बनाकर पूरा कर लिया.भारत की इस जीत में कप्‍तान विराट कोहली के 85, केएल राहुल के 77, रोहित शर्मा के 63 बड़ी भूमिका रही. भारत की जीत में ऑलराउंडर जडेजा (नाबाद 39 रन) और शार्दुल ठाकूर ( नाबाद 17) अहम भूमिका रही. कोहली के आउट होने के बाद ठाकूर और जडेजा ने चौकों व छक्‍कों की मदद से मैच जीत लिया.सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा 63 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए. रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी. केएल राहुल 89 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे.इससे पहले निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 315 रन बनाए.


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image