बिना नोटिस के पार्षद ने मकानो एवं गौ-शाला को तोड़ा

 




अनूपपुर। नगर पंचायत अमरकंटक में आए दिन नए-नए कारनामे सामने आ रहे है। ऐसे ही एक मामले में नगर पंचायत पार्षद द्वारा वार्ड क्रमांक 14 के कुछ मकानों और गौ शाला को बिना परमिशन के तोड़ दिया गया है, जिनका मकान एवं गौ शाला को तोड़ा गया है वे विगत 10 से 12 वर्षो से लगातार वहां पर निवासरत है। उनके एक साध्वी रामगिरि का कहना है की मेरे गैर हाजरी में मेरे मकान को तोड़ा गया है, इन स्थलो को तोडऩे से नगर पंचायत द्वारा पूर्व में न तो नोटिस दी गई और न ही जगह खाली करने के लिए सूचना दिया गया था। पार्षद रेखा द्विवेदी द्वारा जबरन बिना किसी अनुमति के ट्रेक्टर द्वारा मकान और गौ शाला तोड़ा गया, पूछने पर पार्षद ने कहा की आदिवासी लोगो पंडित के मोहल्ले में नही रहने दूंगी, तुम लोग यहां से निकल जाओ। सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है की रेखा द्वेदी द्वारा नर्मदा मंदिर के 300 मीटर के अंदर ही खुद का तीन मंजिला मकान बनवाया जा रहा है। पार्षद होने के कारण इस पर किसी की कार्यवाही नपा प्रशासन द्वारा नही की जा रही है। इसके पहले भी इनके द्वारा कई मकान जबरन गिराए जा चुके है, जिसकी शिकायत नगर पंचायत के अधिकारियों दी गई थी, लेकिन इस और आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। जहां साध्वी रामगिरि के रहने का कोई इंतजाम होने पर वे नगर परिसर में गायों के साथ पहुंची। साध्वी रामगिरि माता का कहना है की नगर परिसद द्वारा मेरा मकान बनवाया जाए, नही तो मैं और जिनका जिनका मकान गिराया गया है उन सभी लोगो और गऊ माता को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार जिनका मकान गिराया गया है उनमें संबत बाई, अनुराधा बाई, साध्वी रामगिरि, देवकी बाई, जानवी जयसवाल, माई बगिया रोड वार्ड क्रमांक 14  है। 
इनका कहना है
इनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है, मैने इसकी शिकायत नगरपरिषद सीएमओ, एसडीएम पुष्पराजगढ़ के पास किया गया है। मेरी जो शिकायत कर रहे है मैं उनके ऊपर मानहानि का दावा करूंगी।  
रेखा द्विवेदी, पार्षद अमरकंटक


इनका कहना है
जिनका मकान गिराया गया है उन्हे बहुत पहले नोटिस दी गई थी, लेकिन अभी कोई आदेश नही दिया गया है। अपने मन से पार्षद द्वारा मकान तोड़ा गया है।    
प्रभा पनाडिया, अध्यक्ष नगर पंचायत अमरकंटक


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image