बोलेरो वाहन सहित उसमें रखे ७ लाख चोरी

बोलेरो वाहन एवं उसमें रखे ७ लाख रूपए को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर भाग निकला, जहां वाहन को नही पाते हुए वाहन मालिक ने १०० डॉयल को तत्काल सूचना दी गई, सूचना मिलते ही तत्काल १०० डॉयल की ड्यूटी में रहे प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह चौहान एवं चालक सर्वर खान ने चोरी हुई बोलेरो वाहन का पीछा किया, वाहन का पीछा करते समय आरोपी ने चोरी के वाहन को अपने घर मानपुर टिकरीटोला में खड़ा कर वाहन से ७ लाख रूपए से भरे बैग को लेकर जंगल की ओर से फरार हो गया


अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत २ दिसम्बर की शाम को वार्ड क्रमांक १ में स्थित जय माता दी कार श्रृंगार में सर्विसिंग के लिए पहुंची बोलेरो वाहन एवं उसमें रखे ७ लाख रूपए को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर भाग निकला, जहां वाहन को नही पाते हुए वाहन मालिक ने १०० डॉयल को तत्काल सूचना दी गई, सूचना मिलते ही तत्काल १०० डॉयल की ड्यूटी में रहे प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह चौहान एवं चालक सर्वर खान ने चोरी हुई बोलेरो वाहन का पीछा किया, वाहन का पीछा करते समय आरोपी ने चोरी के वाहन को अपने घर मानपुर टिकरीटोला में खड़ा कर वाहन से ७ लाख रूपए से भरे बैग को लेकर जंगल की ओर से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए आरोपियों के परिजनो से पूछताछ में जुटी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी ६५ बीबी ०७८१ के मालिक विकासानंद जी महराज जो की अमरंटक से कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम कोठी अपने माता-पिता के दर्शन कर वापस अमरकंटक जा रहे थे, जहां उन्होने अनूपपुर में भगवती इंडिया मोटोराइजर प्राईवेट लिमिटेड के महिन्द्रा शोरूम में अपनी वाहन की सर्विसिंग कराने रूक गए और वाहन की सर्विसिंग के बाद वाहन को पास ही जयमाता दी कार श्रृगांर में धुलने के लिए भेजा गया। इस बीच एक व्यक्ति अपनी शोल्ड मोटर साईकिल को भी धुलवाने पहुंचा और अपनी मोटर साईकिल को वहीं खड़ा कर कार श्रृंगार में काउंटर में रखी बोलेरो चॉबी उठाकर वाहन को लेकर भाग गया। इस बीच वाहन में ७ लाख रूपए होने की पर वाहन मालिक ने तत्काल अपने वाहन को कार श्रृंगार में जाकर देखा जहां वाहन को नही पाने पर तत्काल सूचना १०० डॉयल को दी गई। जहां तत्काल ही सूचना पर १०० डॉयल के प्राधान आरक्षक बृजेश सिंह चौहान एवं सर्वर खान चालक ने सामतपुर तिराहे से वाहन को ढूंढने निकल गए, जहां वाहन को देख उसका पीछा किया गया। आरोपी ने वाहन को कोतवाली अनूपपुर के ग्राम मानपुर टिकरीटोला अपने ही घर में खड़ा कर रूपए से भरा बैग निकाल जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद १०० डॉयल पुलिस ने पतासाजी की तो वाहन को खड़ा करने का स्थान आरोपी का घर ही निकला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनो से बात की, जिसका नाम उमेश उर्फ सोनू रौतेल पिता सोहनलाल रौतेल निवासी मानपुर टिकरीटोला बताया जा रहा है। वहीं विकासानंद महराज ने बताया की उसके वाहन में रखे बैग में ७ लाख रूपए थे, जो वे ग्राम कोठी से अपने माता-पिता के दर्शन कर अरकंटक जा रहे थे, जिसके बाद वे गिरिजा महा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद काशी आश्रम रवाना होते। 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image