छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगाई आग, गंभीर

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र में शनिवार रात छेड़छाड़ से परेशान 21 वर्षीय युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवती की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, रात में ही आरोपित युवक भी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया।पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवती गांव से आकर शहर में किराए से रहती है। युवक गोल्डी उर्फ योगेश पुत्र रमेश चंचल  उसे लगातार परेशान कर रहा था।पुलिस के अनुसार युवक ने छेड़छाड़ के साथ उसने युवती को बदनाम करने की धमकी दी थी। इससे तंग आकर युवती ने खुद को आग लगा ली। बाद में खुद आग बुझाकर चाची को फोन कर इस बारे में सूचना दी। युवती एक साल से पीएससी की तैयारी कर रही है। कोचिंग जाते समय युवक उसे परेशान करता था।सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि गोल्डी को भी गंभीर रूप से झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मैदान में आग जला रहा था। लकड़ियों पर मिट्टी का तेल डालने के दौरान आग भभकने से वह झुलस गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर गोल्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शिकायत के बाद युवक ने भी आत्मघाती कदम उठाया होगा। मामले में जांच जारी है।


 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image