चोर बने पुलिस के लिए चुनौती , पुलिस गश्त हो रही नाकाम

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र के तीन स्थानों पर २३-२४ दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो ने शहर के दो दुकान और एक घर का ताला तोडक़र लाखों की चोरी कर डाली। पहली घटना इंदिरा तिराहा स्थित निशा ज्वेलर्स प्रमोद सोनी की दुकान में घटी, जहां चोरो ने सामने से शटर और कांट के दरवाजे को तोडक़र दुकान के अंदर से चांदी जेवरात सहित अन्य सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक के अनुसार चोरी लगभग ८० हजार की बताई जा रही है। वहीं शंकर मंदिर पुरानी बस्ती मार्ग स्थित पारस मोबाइल सेंटर पर चोरी कर चोरो ने मोबाइल सहित नगदी सहित ५० हजार रूपए की चोरी की। इसी तरह तीसरी चोरी उजीर बागीचा के पास एड. राघवेंद्र सिंह उर्फ गोलू   के घर हुई। बताया जाता है कि राघवेंद्र सिंह का पूरा परिवार बिलासपुर में रहता है। घर पर ताला लगा हुआ था। इसलिए चोरों द्वारा वहां की गई चोरी की सही जानकारी सामने नहंी आ सकी है। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी निशा ज्वेलर्स और राघवेन्द्र सिंह के यहां चोरी की घटना घटित हो चुकी है। जिसका पुलिस अबतक पतासाजी नहीं कर सकी है। फिलहाल एक ही रात तीन स्थानों पर हुई चोरी से अनूपपुर नगरवासी में भय का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि अनूपपुर भ्रमण पर आए शहडोल रेंज आईजी एसपी सिंह २३ दिसम्बर की रात अनूपपुर  प्रवास में विश्राम कर रहे थे। लेकिन नगर की सुरक्षा में गश्त की नाकामी के कारण तीनों स्थानों पर चोरी की घटना चर्चा का विषय बन गया है।  


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image