डेम में डूबने से युवक की मौत


अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधमनिया के शासकीय डैम मे १७ दिसम्बर की शाम लगभग ७ बजे फूल सिंह पिता भद्दू सिंह गोड़ उम्र ६२ वर्ष निवासी ग्राम खोह थाना धनपुरी के डूब जाने की सूचना २१ दिसम्बर को राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी को मिली, जहां सूचना मिलते ही तत्काल जिला सेनानी जे.पी. उइके के आदेश एवं एसडीईआरएफ  प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं एसडीईआरएफ जवान रेस्क्यू उपकरण से घटना स्थल पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्कयू कार्य नही किया जा सका, जिसके बाद 22 दिसम्बर की सुबह लगभग ८ बजे रेस्कयू प्रारंभ किया गया जहां सुबह लगभग ११.१५ बजे डैम से शव को बाहर निकालते हुए टीम ने शव पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं रेस्कयू कर ५ दिन बाद शव डैम में पानी के अंदर से बाहर निकालने में एसडीईआरएफ  प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी, एसडीईआरएफ जवान भूपेंद्र सिह, लोकपाल सिंह, भागेन्द्र सिंह, बालेन्द्र कुमार एवं होमगार्ड सैनिक मुन्ना लाल, रामाधर सिंह, हवलदार सुर्दशन प्रसाद एवं सैनिक अनुज कुमार सिंह शामिल रहे।


Popular posts
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा कमेटी अनूपपुर जिला के युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने समीर खान लोगों ने दी बधाइयां
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image