एड्स जागरूकता अभियान:एड्स पूर्णरूप से समाप्त किए जाने का हो प्रयास - जिला न्यायाधीश


अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा ग्राम पंचायत फुनगा में एड्स जागरूकता अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन ने बताया कि भारत एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। एड्स नामक भयानक बीमारी ने देश की एक बड़ी आबादी को अपने प्रभाव में जकड़ रखा है। इससे संबंधित मामलो को पूर्णरूप से समाप्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। उन्होने एचआईवी संक्रमण फैलने के कारणों पर भी विस्तार से जानकारी दी। सचिव, अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने एड्स होने के कारणों एवं उनसे बचाव के बारे में बताया साथ ही उन्होने बिना लाइसेंस एवं आवश्यक कागजातों के वाहन न चलाने, शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की बात कही। मॉबलिंचिंग के संबंध में भी अपर जिला न्यायाधीश ने अवगत कराते हुए किसी भी अपवाह से बचने एवं हिंसा से दूर रहने की समझाइश दी। इस दौरान प्रशिक्षु न्यायाधीश शिखा लोकेश दुबे एवं निधि चिटकारा ने भी एड्स से संबंधित सावधानिया एवं बचावों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है, संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने, गले लगने या साथ में बैठने से यह संक्रमण नहीं होता। इसके साथ ही उन्होने जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में एवं १४ दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजनों को अवगत कराया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच नारेन्द्र सिंह,सचिव सुनील मिश्रा, जिला प्राधिकरण से ऋशि पांडेय, राजेश कोल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image