एक लाख रुपए रिश्वत लेते नेशनल हाइवे का मैनेजर गिरफ्तार, पेट्रोलपंप अनापत्ति देने के एवज में मांगी घूस


छतरपुर/ लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के प्रबंधक को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। प्रबंधक ने फरियादी से पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के एवज में रिश्वत मांगी थी।सागर के गणेश कोरी नाम के व्यक्ति ने पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था। छतरपुर जिले में हाइवे किनारे पेट्रोल पंप के लिए राजमार्ग विभाग की अनापत्ति लगना है। इसके लिए आवेदक गणेश कोरी राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्र छतरपुर के प्रबंधक सुरेश कुमार अग्निहोत्री पिता नारायण अग्निहोत्री के चक्कर काट रहा था। अग्निहोत्री उसे परेशान कर रहे थे, वह उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बदले डेढ़ लाख रुपए मांग रहे थे। अंत मे एक लाख में सौदा तय हुआ। आवेदक गणेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की।योजना के अनुसार, लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को सुबह छतरपुर आई। प्रबन्धक अग्निहोत्री की दिन भर तलाश की गई लेकिन वह देर शाम करीब साढ़े 8 बजे छतरपुर में नौगांव रोड पर डॉक्टर शेषा के मकान के पास घर पहुंचे। जैसे ही गणेश कोरी ने वहां एक लाख रुपए की गड्डी थमाई, दूसरे ही पल पहले से अलर्ट लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया। हाथ धुलाने पर लाल हो गए। डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image