एक लाख रुपए रिश्वत लेते नेशनल हाइवे का मैनेजर गिरफ्तार, पेट्रोलपंप अनापत्ति देने के एवज में मांगी घूस


छतरपुर/ लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के प्रबंधक को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। प्रबंधक ने फरियादी से पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के एवज में रिश्वत मांगी थी।सागर के गणेश कोरी नाम के व्यक्ति ने पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था। छतरपुर जिले में हाइवे किनारे पेट्रोल पंप के लिए राजमार्ग विभाग की अनापत्ति लगना है। इसके लिए आवेदक गणेश कोरी राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्र छतरपुर के प्रबंधक सुरेश कुमार अग्निहोत्री पिता नारायण अग्निहोत्री के चक्कर काट रहा था। अग्निहोत्री उसे परेशान कर रहे थे, वह उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बदले डेढ़ लाख रुपए मांग रहे थे। अंत मे एक लाख में सौदा तय हुआ। आवेदक गणेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की।योजना के अनुसार, लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को सुबह छतरपुर आई। प्रबन्धक अग्निहोत्री की दिन भर तलाश की गई लेकिन वह देर शाम करीब साढ़े 8 बजे छतरपुर में नौगांव रोड पर डॉक्टर शेषा के मकान के पास घर पहुंचे। जैसे ही गणेश कोरी ने वहां एक लाख रुपए की गड्डी थमाई, दूसरे ही पल पहले से अलर्ट लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया। हाथ धुलाने पर लाल हो गए। डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image