गाय पर धारदार हथियार से किया गया वार 

गाय को गंभीर अवस्था में पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया व जघन्य अपराधियों की शिकायत जैतहरी थाने में की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.एस. ठाकुर दलबल सहित घटना स्थल पहुंच कर दोनों आरोपियों पिता पुत्र को हिरासत में ले कर अपराध कायम करते हुए आईपीसी की धारा 429 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया।



अनूपपुर। सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 11 में मनोज नीखर पिता भोला नीखर उम्र 24 वर्ष व 55 वर्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 11 के ब्रजेश सिंह उर्फ बाबा भैया पूर्व उपाध्यक्ष नपा जैतहरी के गाय को धारदार हथियार से गले के पास मार कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया। थाना जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी मनोज नीखर व भोला नीखर द्वारा मूक जानवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर कर रूप से घायल कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी ब्रजेश सिंह व आसपास के लोगो को लगी तत्काल गाय को गंभीर अवस्था में पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया व जघन्य अपराधियों की शिकायत जैतहरी थाने में की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.एस. ठाकुर दलबल सहित घटना स्थल पहुंच कर दोनों आरोपियों पिता पुत्र को हिरासत में ले कर अपराध कायम करते हुए आईपीसी की धारा 429 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। इतना ही नही कुछ दिनों पूर्व में उसी वार्ड के शीतल प्रसाद शर्मा की गाय को भी आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया, जिसे आपसी समझौते के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया था। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image